Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया NITISH KUMAR : PM मोदी के सामने बोले नीतीश कुमार - हमारे पार्टी के एक लोग RJD के साथ जबरदस्ती साथ ले गए,यहीं बैठे हैं ...लेकिन अब ऐसा नहीं होगा PM Modi Bihar Visit : पूर्णिया एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बिहार को मिली बड़ी सौगात Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप BSEB STET : बिहार STET को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, अब इस दिन से भरें फॉर्म; देखें रिवाइज्ड शेड्यूल Bihar News: घर के नीचे खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, बुरी तरह झुलसे बिहार के यह बड़े अधिकारी BIHAR NEWS : सहरसा में स्कॉर्पियो में भीषण आग, जिला पशुपालन पदाधिकारी बुरी तरह झुलसे Bihar News: बिहार के 25 हजार मध्य विद्यालय बनेंगे डिजिटल, खर्च होंगे ₹2,621 करोड़
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 30 Apr 2023 09:26:16 AM IST
- फ़ोटो
SAHARSA : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव लगातार स्वास्थ्य वयवस्था में सुधार लाने को तत्पर नजर आते हैं। यही वजह है कि वो देर रात अस्पतालों के निरीक्षण पर निकल जाते हैं और डॉक्टर समेत अन्य कर्मियों को कड़ी चेतावनी भी दे डालते हैं। वहीं, दूसरी तरफ राज्य के अंदर कहीं न कहीं से स्वास्थ्य विभाग की बदहाली की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। इस बीच अब एक ताजा मामला सहरसा से जुड़ा हुआ है। जहां सदर अस्पताल के वाशरूम में गिरने के बाद एक बुजुर्ग आधे घंटे तक इलाज के तड़पता रहा। इसके बाद उसकी जान चली गई।
दरअसल, सदर अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भर्ती लावारिश बुजुर्ग की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। बुजुर्ग देर शाम अपने बेड से बाथरूम गया। जहां वह फिसल गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। काफी देर तक बाथरूम में गिरे रहने के कारण उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कार्यरत डॉ प्रभात रंजन पहुंच कर इलाज शुरू किया।लेकिन, तबतक इसकी मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि, यह बुजुर्ग लगभग 15 मिनट तक वह बाथरूम में गिरा रहा। लोग नर्स को आवाज देते रहे, लेकिन कोई मदद को नहीं आया। काफी खोजबीन में नर्स आईसीयू में मिली। जिसके बाद उसे बेड पर लाया गया, लेकिन तब तक काफी मात्रा में रक्तस्राव हो चुका था। लोगों ने दबी जुबान से कहा कि बुजुर्ग की चोट लगने से मौत हुई। लोगों ने कहा कि मौत के बाद डॉक्टर उसे मृत घोषित करने के बदले नर्स को एनएस और ऑक्सीजन लगाने का निर्देश दे रहे थे। जबकि उसकी मौत हो चुकी थी। उसके बाद उसे इमरजेंसी ले जाया गया, जहां कुछ देर के बाद ही बाहर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, इस मरीज को शनिवार को ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक के भर्ती कागजात पर नाम प्रकाश सिंह और घर सिमरी बख्तियारपुर लिखा है। घटना के बाद डॉक्टर कुछ देर से पहुंचे लेकिन सफाई कर्मी तुरंत पहुंच कर रक्त को साफ करने में जुट गया। कैमरा की फ्लैश चमकने पर सफाई कर्मी अपना चेहरा छिपाते नजर आए। बाथरूम से वार्ड के बेड तक रक्त गिरा था।
इधर, इस पुरे मामले को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसपी विश्वास ने कहा कि, मरीज की मौत हो गई है। पुलिस को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मरीज लावारिश था। मरीज की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कब भर्ती हुआ है का पता नही है। नर्स के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आज भी नर्स का क्लास लगाया गया है। अब वार्ड के नर्स की भी जांच करेंगे, जल्द ही सभी व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा।