बिहार: हथियारों की तस्करी के लिए जमा हुए थे बदमाश, पुलिस ने छापेमारी कर बाप-बेटे को दबोचा

बिहार: हथियारों की तस्करी के लिए जमा हुए थे बदमाश, पुलिस ने छापेमारी कर बाप-बेटे को दबोचा

SAHARSA: सहरसा की सदर थाना पुलिस ने हथियार तस्करी के आरोप में एक बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विद्यापतिनगर इलाके में छापेमारी कर हथियारों के साथ बाप-बेटा को धर दबोचा। गिरफ्तार तस्कर बाप-बेटे के पास से पुलिस ने कार्बाइन समेत कई हथियार बरामद किए हैं।


मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफिज मानी ने बताया कि शुक्रवार की रात सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विद्यापति नगर के वार्ड संख्या 16 स्थित राजेश्वर झा के घर हथियारों की खरीद बिक्री के लिए कुछ अपराधी एकत्रित हुए हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती के नेतृत्व में सदर थाने की पुलिस टीम ने छापेमारी कर राजेश्वर झा और उसके बेटे आशीष कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी राजेश्वर झा के घर से पुलिस ने एक देसी कार्बाइन, दो मैगजीन, एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 8 जिन्दा कारतूस, दो मोबाइल फोन बरामद किया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। फिलहाल गिरफ्तार बाप-बेटे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और छानबीन की जा रही है।