1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 30 Aug 2022 11:30:23 AM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: बिहार के कई जिलों से चोरी और लूट की घटना लगातार सामने आ रही है। ताज़ा मामला सहरसा का है, जहां बुधवार की देर रात एक डॉक्टर के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड नं - 14 की है। चोरी की इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
चोरों ने छत पर चढ़कर बिजली वायरिंग का सामान, प्लम्बर का सामान, इन्वर्टर बैट्री सहित लाखों रुपया का समान चोरी कर लिया। डॉक्टर को घटना की जानकारी तब मिली जब वो बाहर से सहरसा लौटे। उन्हें पता चला कि उनके घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखकर चोर की पहचान की।
चोर की पहचान होते ही सदर थाना में उसके खिलाफ आवेदन दिया। चोरी की घटना को लेकर डॉ० सुनील कुमार पुष्पम ने बताया कि हम तीन चार दिन से बाहर थे। जब हम बाहर से आये तब सारा सामान गायब था। पता करने और सीसीटीवी फुटेज देखने पर पहचान हुआ कि ये लड़का मेरे पड़ोस का है। चोर की पहचान अरुण कुमार के बेटे प्रियांशु कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।