SAHARSA : इस वक्त खबर सहरसा से आ रही है . जहां दुकान के पास सिगरेट पीने से मना करना दुकानदार को महंगा पड़ गया. सिगरेट पीने से मना करने पर बदमााशों ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी. हालांकि इस फायरिंग में दुकानदार बाल-बाल बच गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.
दरअसल ताजा मामला सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला चौक के समीप का है. जहां चौक के समीप एक कपड़ा स्त्री के दुकान के सामने तीन युवक सिगरेट पी रहा था. जिसका विरोध स्त्री कर रहे दुकानदार शंकर कुमार ने किया. जिसके बाद सिगरेट पी रहे मनबढू युवकों ने दुकानदार शंकर कुमार को धमकी देकर चले गए। थोड़ी देर बाद हथियार से लैस होकर तीन अपराधी आया और गोली चलाना शुरु कर दिया.
इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 को तिवारी टोला चौक के समीप जामकर दिया. और टायर जलाकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इधर घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम को हटवाया.