पटना के डाकबंगला चौराहे पर जम कर गरजे और खूब बरसे तेजस्वी, बोले- नीतीश कुमार तौबा-तौबा

पटना के डाकबंगला चौराहे पर जम कर गरजे और खूब बरसे तेजस्वी, बोले- नीतीश कुमार तौबा-तौबा

PATNA : बिहार बंद के दौरान मानो तेजस्वी की पीछे-पीछे पूरा पटना उमड़ पड़ा। पटना की सड़क आरजेडी समर्थकों से पट गयी। तेजस्वी भी भीड़ को देखकर पूरे रौ में आ गए और डाकबंगला चौराहे पर तेजस्वी गरज-गरज कर खूब बरसे।

तेजस्वी ने पहले तो वहां मौजूद लोगों से खूब नारे लगवाएं। नीतीश ने इस दौरान नीतीश कुमार तौबा-तौबा कह लोगों से खूब नारे लगवाएं। तेजस्वी ने लोगों से कहा मेरे साथ-साथ नारे लगाइए 'करे के बा लड़े के बा जीते के बा।'तेजस्वी ने कहा कि अब तीर कमान से निकल गया है नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। इन्होनें देश को धोखा दिया, गांधी को धोखा दिया, लोहिया-अंबेदकर और कर्पूरी -जेपी सब को धोखा दिया। नीतीश कुमार धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़ कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। संसद में बिल को समर्थन देते हैं और कहते हैं हम बिहार में एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे।

बता दें कि बिहार बंद के दौरान राज्‍य में कई हिस्सों में भारी हिंसा हुई। सबसे बड़ी घटना पटना के फुलवारीशरीफ में हुई, जहां दो गुटों के बीच भिड़ंत के दौरान जमकर पथराव हुआ। इस दौरान हुई गालीबारी में दर्जन भर लोगों को गोली लगी है। जबकि, एक को छुरा भी मारा गया। घटना के दौरान पथराव में आधा दर्जन पुलिसकर्मियों सहित दो दर्जन लोग घायल हो गए।पटना में ही आंदोलनकारियों की गुंडई के शिकार मीडियाकर्मी भी हुए। 

उधर, औरंगाबाद में पथराव में एसडीपीओ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव के दौरान कथित तौर पर पुलिस पर बमबारी भी की गई। मुजफ्फरपुर, भागलपुर और नवादा सहित कई अन्‍य जगहों पर भी भारी हिंसा की। स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने जगह-जगह आंसू गैस के गोले छोड़े तथा लाठीचार्ज किया। इससे भी हालात काबू में नहीं आए तो हवाई फायरिंग की।