1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Dec 2021 01:43:35 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA : खबर सहरसा से आ रही है. जहां घरेलू विवाद में अपने सगे बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मारकर घायल किया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना सहरसा के दर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले वार्ड नं 14 का है. जहां अपने बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकु मारकर हत्या कर दी. घटना के बारे में मृतक की माँ के द्वारा बताया गया कि सुबह मेरे बड़े बेटे रोहन पोद्दार और छोटे बेटा प्रियांशु कुमार के बीच मोटरसाईकिल से तेल निकालने को लेकर विवाद हुआ. उसी में मृतक के बड़े भाई रोहन पोद्दार ने अपने छोटे भाई प्रियांशु कुमार को किचन में रखे चाकू से सीने में वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे आनन फानन में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया सदर अस्पताल लाया जहां स्थिति नाजुक देखते हुए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान महज कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संतोष कुमार पुलिस बल के साथ निजी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि घरेलू विवाद में चाकू गोदकर एक युवक की हत्या हुई है. युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.