1st Bihar Published by: Updated Fri, 27 May 2022 05:54:50 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: बिहार के सरकारी स्कूलों शिक्षा की बदहाली किसी से छिपी नहीं हैं। सरकार द्वारा सभी संसाधन उपलब्ध कराने के बावजूद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नही मिल पा रही है। ऐसा ही एक मामला सहरसा में तब सामने आया जब डीएम ने एक स्कूल का औचक निरीक्षण किया। स्कूल पहुंचे डीएम ने शिक्षकों की ही क्लास लगा दी। इस दौरान डीएम ने शिक्षकों से कई आसान सवाल पूछे लेकिन शिक्षक जवाब नहीं दे सके।
दरअअल, जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए डीएम आनंद शर्मा लगातार सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी दौरान डीएम आनंद शर्मा सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के मैना मध्य विद्यालय पहुंच गए, जहां बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों से उन्होंने सवाल पूछना शुरू कर दिया। डीएम के किसी भी सवाल का शिक्षक जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद डीएम ने स्कूल के शिक्षकों की जमकर क्लास लगाई।
इस दौरान डीएम ने स्थानीय ग्रामीणों की शिकायतों को भी सुना और आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। बता दें कि जिलाधिकारी आनंद शर्मा इन दिनों जिले के विभिन्न पंचायतों में जाकर सरकार की योजनाओं और सरकारी स्कूलों जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी के इस प्रयास की खूब सराहना भी हो रही है।