बिहार : आधा दर्जन अपराधियों ने लूटपाट के दौरान की ताबड़तोड़ फायरिंग, ट्रक चालक की मौत

बिहार : आधा दर्जन अपराधियों ने लूटपाट के दौरान की ताबड़तोड़ फायरिंग, ट्रक चालक की मौत

SAHARSA : बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. आये दिन हत्या और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा घटना सहरसा जिले से आ रही है. जहां बदमाशों ने ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र का है. लूट के दौरान आधा दर्जन बदमाशों ने ट्रक चालक को गोली मार दी. 


मिली जानकारी के अनुसार जमुई निवासी ट्रक मृतक चालक नीतीश कुमार जमुई जिले से ट्रक से बालू लेकर सहरसा आ रहा था. तभी पहले से घाट लगाये अपराधियों ने हमला कर दिया. रुपया लूट के दौरान मोबाईल फोन नहीं मिलने पर अपराधियों ने ट्रक ड्राईवर को गोली मार दी. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.