SAHARSA : सहरसा में आपसी विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना हुई है। पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को ताबड़तोड़ चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल शिक्षक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सौरबाजार थानाक्षेत्र की है।
पीड़ित शिक्षक 45 वर्षीय संजय कुमार हैं। जो सौरबाजार थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुहथ भरना में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद में पीड़ित शिक्षक के पिता की हत्या कर दी गई थी। जिसमें कुछ आरोपी जेल की सजा काट रहे हैं। इसी रंजिश को लेकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब शिक्षक स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे थे।
शिक्षक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर स्कूल में घुसकर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है। जख्मी शिक्षक के गले के पास तीन जगह चाकू लगा है। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शख्स को हिरासत में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल जख्मी शिक्षक की हालात गंभीर बनी हुई है।