विधानसभा की बैठक का डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने शुरू किया संचालन, कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के लिए सदन स्थगित

विधानसभा की बैठक का डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने शुरू किया संचालन, कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के लिए सदन स्थगित

PATNA : दोपहर 2:00 बजे बिहार विधानसभा की कार्यवाही जब शुरू हुई तो नरेंद्र नारायण यादव ने आसन पर बैठकर सदन में इस बात की जानकारी दी कि स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे के बाद अब डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे।


उनके इस घोषणा के बाद डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी आसन पर बैठे और उन्होंने तत्काल सदन के मौजूदा सत्र के लिए कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया। कार्य मंत्रणा समिति के गठन के तुरंत बाद डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने इसकी बैठक बुलाई है।


अब डिप्टी स्पीकर अपने कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक करेंगे और उसके बाद दोपहर 2:20 बजे पर विधान सभा की बैठक आज एक बार फिर से शुरू होगी। बैठक में उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री, तारकिशोर प्रसाद, जीतन राम मांझी, महबूब आलम, अजीत शर्मा समेत कई नेता कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में मौजूद हैं।