PATNA: बिहार में विधान परिषद की पांच सीटों के लिए हो रहे चुनाव में प्रशांत किशोर ने अपनी धमक दिखायी है. प्रशांत किशोर ने एक सीट पर उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान किया था. इस सीट पर पीके समर्थित उम्मीदवार लगातार आगे चल रहे हैं।
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार अफाक अहमद ने बढत बनायी है. अफाक अहमद को पहले राउंड के बाद 2016 वोट मिले थे. वहीं, महागठबंधन समर्थित सीपीआई प्रत्याशी आनंद पुष्कर को 1772 वोट मिले थे।
बीजेपी के जयराम यादव तीसरे स्थान पर हैं , जिन्हें पहले राउंड में 1746 वोट मिले हैं. हालांकि आखिरी नतीजे के लिए अभी इंतजार करना होगा. अब बारी-बारी से सबसे पीछे रह रहे उम्मीदवारों को हटा कर उनकी दूसरी वरीयता के मतों की गिनती हो रही है।
बता दें कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में उप चुनाव हो रहा है. सीपीआई के केदार पांडेय यहां से लगातार विधान पार्षद चुने जाते थे. लेकिन उनका निधन हो गया. इससे यहां उप चुनाव हो रहा है. सीपीआई ने स्व. केदार पांडेय के पुत्र आनंद पुष्कर को ही उम्मीदवार बनाया. उन्हें महागठबंधन के तमाम दलों का समर्थन हासिल है।