1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sun, 30 Aug 2020 01:32:33 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM : कोरोना को लेकर लोगों के अपने-अपने संकल्प हैं. सभी अपने अपने तरीके से इस बीमारी से निपटने में लगे हैं, तो कई लोग तरह-तरह के संकल्प अभी भी ले रहे हैं। सासाराम से भाजपा के पूर्व विधायक 65 वर्षीय जवाहर प्रसाद पिछले 6 महीने से चप्पल-जूता नहीं पहन रहे हैं.
उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक कोरोना वायरस का संक्रमण हिंदुस्तान से खत्म नहीं हो जाएगा तब तक वह अपने पांव में चप्पल-जूता नहीं पहनेंगे. मार्च महीना से ही उन्होंने अपने पांव से चप्पल-जूते त्याग दिए हैं और नंगे पांव रहते हैं. यहां तक की कई कार्यक्रमों में भी उन्हें नंगे पांव ही देखा जाता है.
पूर्व विधायक के इस अनोखे संकल्प की आस पास चर्चा है. लोग कहते हैं कि इस दौरान पूर्व विधायक को कई बार पांव में कांटे भी चुभें, पत्थरों से ठेस भी लगी लेकिन पिछले 6 महीने से उनका संकल्प जारी है. कड़ी धूप में भी उन्हें नंगे पांव ही घूमते देखा गया है. वह खुद कहते हैं कि चाहे कितना भी समय लगे, जब तक कोरोना वायरस देश से दूर नहीं होगा, वह नंगे पांव ही रहेंगे. नेताजी के इस अनोखे संकल्प की चर्चा है.