CM नीतीश का दावा, मेरे शासन में रहते बिहार में बना रहेगा अमन चैन

CM नीतीश का दावा, मेरे शासन में रहते बिहार में बना रहेगा अमन चैन

BHAGALPUR: जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत आज सीएम नीतीश कुमार भागलपुर के भुलनी में सभा को संबोधित किया. नीतीश ने कहा कि समाज में कुछ लोग झगड़ा लगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन मैं आपको बता देता हूं कि जब तक आपलोग मुझे मौका देते रहेंगे तब तक बिहार में अमन चैन बरकरार रहेगा. मेरे रहते बिहार में किसी के साथ अन्याय नहीं हो सकता है. 

कानून से अधिक जागरूकता की जरूरत

शराबबंदी अभियान पर नीतीश ने कहा कि बिहार में महिलाओं की मांग पर ही शराबबंदी लागू किया था. लेकिन इसमें कुछ लोग गड़बड़ करता है. कानून तो बन गया. सब कानून से काम नहीं होता है. इसको लेकर जागरूकता की जरूरत हैं. शराबबंदी पर आलोचना करने वाले लोग देख लें कि कई राज्यों से लोग आ रहे हैं और बिहार के शराबबंदी का अध्ययन कर रहे हैं. हाल ही में राजस्थान से कई अधिकारी आए और अपने मन से अलग-अलग जगहों पर जाकर शराबबंदी योजना को देखा और इसकी तारीफ की. इसका भी असर पड़ेगा.

19 जनवरी को गांधी मैदान में रहेंगे नीतीश

नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपील कि इस बार 16 हजार किमी से अधिक का मानव श्रंखला बनेगा .इसलिए आप लोगों से आग्रह है कि 19 जनवरी को साढ़े साढ़े 11 बजे से होने वाले मानव श्रंखला में शामिल होइये. मैं खुद 19 जनवरी को गांधी मैदान में रहूंगा. 


बिहार की योजना लागू करता है केंद्र

सीएम नीतीश ने कहा कि हमलोग प्रचार कम और काम करने पर अधिक ध्यान देते हैं. इसका असर भी दिखता है. बिहार में हर घर बिजली हमलोगों ने पहले पहुंचा दिया. हर घर नल का जल हमलोग बिहार में पहुंचा रहे हैं और केंद्र इस योजना पर अब काम कर रहा है. इसके अलावे कई  योजनाओं को बिहार में लागू किया गया जो बाद में केंद्र ने इसको लागू किया.