ब्रेकिंग न्यूज़

Delhi Building Collapsed: दिल्ली में तीन मंजिला इमारत ढही, तीन लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Delhi Building Collapsed: दिल्ली में तीन मंजिला इमारत ढही, तीन लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Pitru Paksha 2025: अब घर बैठे ही गया जी में कराएं ई-पिंडदान, पर्यटन विभाग ने की खास व्यवस्था; जान लीजिए पैकेज Bihar News: सीएम नीतीश के गृह जिला में बड़ा हादसा, घर की छत गिरने से दादी-पोता की दर्दनाक मौत Bihar News: सीएम नीतीश के गृह जिला में बड़ा हादसा, घर की छत गिरने से दादी-पोता की दर्दनाक मौत Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े PNB का ATM लूटने की कोशिश, कैश डालने के दौरान बदमाशों ने की लूटपाट Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े PNB का ATM लूटने की कोशिश, कैश डालने के दौरान बदमाशों ने की लूटपाट Bihar TRE4-TRE5: बिहार में TRE4 और TRE5 को लेकर नया अपड़ेट, शिक्षक बहाली पर क्या बोले शिक्षा मंत्री? Bihar TRE4-TRE5: बिहार में TRE4 और TRE5 को लेकर नया अपड़ेट, शिक्षक बहाली पर क्या बोले शिक्षा मंत्री? EOU ने 'अनुभूति श्रीवास्तव' को किया बेनकाब, भ्रष्ट अफसर से नगर विकास विभाग को गजब का है ‘प्यार’ ! दागी को बार-बार फील्ड में E.O. बनाकर सुशासन को किया जा रहा तार-तार, आखिर क्या है मजबूरी ?

तीसरे की एंट्री के बाद गर्लफ्रेंड ने नंबर किया ब्‍लॉक तो प्रेमी ने दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- तुम्हारे लिए जा रहे हैं..

1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Sep 2020 02:19:46 PM IST

तीसरे की एंट्री के बाद गर्लफ्रेंड ने नंबर किया ब्‍लॉक तो प्रेमी ने दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- तुम्हारे लिए जा रहे हैं..

- फ़ोटो

BHAGALPUR : भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल मजार रोड के तिवारी निवास में एक प्लस टू के स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया. मामले का पता तब चला जब पड़ोस के कमरे में रहने वाले लोगों ने दरवाजा नहीं खोलने पर मकान मालिक को सूचना दी.  मकान मालिक ने जब कमरे के दरवाजे को धक्का दिया तो छिटकनी खुल गई और अंदर छात्र का शव फंखे से लटका था. नीचे प्लास्टिक की कुर्सी गिरी थी. जिसके बाद मृतक के परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई.  

बरारी पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे के अंदर से सुसाइड नोट बरामद किया है. वहीं  निशांत के पिता आने के बाद उसका शव फंदे से उतारा गया.  जिसके बाद उसके शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि निशांत ने 19 सितंबर को ही पढ़ाई करने के लिए कमरा किराया पर लिया था. वह अक्सर घऱ लेट लौटता था. सोमवार की रात भी वह 11.30 बजे घर लौटा और बगल के कमरे में रहने वाले दोस्त के मोबाइल से किसी से बहुत देर तक बात की. उसके पास भी फोन था पर तीन दिन से उसका फोन दोस्तों ने नहीं देखा था. एक घंटे तक बात करने के बाद वह12.30 बजे अपने कमरे में चला गया फिर सुबह फंदे पर लटका पाया. दोस्तों ने बताया कि जब घऱ लौटा था तो असामान्य था.

वह अपनी मम्मी का फोन रिसीव नहीं कर रहा था. जिसके बाद दोस्त अगले दिन उसका दरवाजा खुलवाने गए थे. दोस्तों ने बताया कि गर्लफ्रेंड शुभी ने उसका नंबर कर दिया था ब्लाक, जिससे वह काफी परेशान था. लेकिन वह दोस्तों से ज्यादा मतलब नहीं रखता था और शुभी के बारे में कुछ नहीं बताता था. निशांत के पिता उमाकांत सिंह एनटीपीसी कहलगांव में इंजीनियर पद पर तैनात हैं. मौसी कंचन एसएसपी कार्यालय के हिंदी शाखा में तैनात है. वे लोग कहलगांव टोला पीरपैंती के मूल निवासी है. निशांत को पढ़ाई करने के लिए भागलपुर भेजा था.  

उसके कमरे में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने मम्मी को भी सॉरी कहा है. उसने अपनी प्रेमिका शुभी को संबोधित करते हुए कहा है कि शुभी तुम तो हमको पूरा भूल गई हो. आज एक लड़का के चक्कर में फंस गई तो हमें छोड़ ही दी हो. हम बोल रहे थे ना कि हम कुछ भी कर सकते हैं तुम्हारे लिए. बस तुम अपनी लाइफ में खुश रहो. हम आज खुदकुशी कर रहे हैं. अगर ये लेटर तुमको मिल जाता है तो अच्छी बात है. वरना कोई बात नहीं. फोन भी नहीं है मेरे पास...