BHAGALPUR : नाथनगर प्रखंड के दिग्गी गांव में एक साथ दर्जनों पक्षियों की मौत से इलाके में दहशत का माहौल है। अचानक पक्षियों की मौत के बाद से लोग कई तरह की आशंका जता रहे हैं। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
एक साथ दर्जनों पक्षियों की मौत के बाद नाथनगर के बीडीओ शिवशंकर राय ने इस बात की जानकारी स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग को दी। गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्य के कई जिलों से बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत का मामला सामने आया था। वही दिग्गी गांव में एक साथ कई पक्षियों की मौत का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
बर्ड फ्लू की आशंका से इलाके के लोग दहशत में हैं। बहरहाल बर्ड फ्लू से मौत की पुष्टि अबतक नहीं हो सकी है। स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग की टीम जब इस मामले की जांच करेंगी तब ही पक्षियों की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।