ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

Bihar News: हत्या के बाद फरार शख्स ने थाने में किया सरेंडर, पुलिस से कहा..सर मैं ही भाभी का हत्यारा हूं मुझे गिरफ्तार कर लीजिए

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 28 Oct 2024 10:26:34 PM IST

Bihar News: हत्या के बाद फरार शख्स ने थाने में किया सरेंडर, पुलिस से कहा..सर मैं ही भाभी का हत्यारा हूं मुझे गिरफ्तार कर लीजिए

- फ़ोटो

BETTIAH: भाभी की हत्या के बाद फरार आरोपी देवर ने पुलिस की दबिश से घबराकर थाने में सरेंडर कर दिया। थाने में आते ही कहने पुलिस वालों से कहने लगा कि सर मैंने ही अपनी भाभी का कत्ल किया है। मैं ही भाभी का हत्यारा हूं मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। अपनी गुनाह को इस तरह आरोपी देवर ने पुलिस के सामने स्वीकार किया और खुद को थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। 


बताया जा रहा है कि मामूली बच्चों के विवाद में देवर ने अपने ही भाभी को धारदार हथियार से मौत की घाट उतारा।  पुलिस दबिश के कारण थाने में पहुंच खुद सरेंडर किया। खबर बेतिया से है जहां बच्चों की विवाद में एक देवर ने अपने ही भाभी की धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर मुनीर अहमद मौके से फरार हो गया। वहीं जब पुलिस ने दबिश बनाई तो देवर थाने पहुंच गया और खुद को हत्या करने का कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया है। 


बताया जाता है कि मुनीर अहमद जेई है। घटना जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के तूरहापट्टी वार्ड नंबर एक की है। वहीं मृतिका की पहचान सिरसीया थाना क्षेत्र के तुरहापट्टी वार्ड नंबर एक निवासी आलमगीर अंसारी की 60 वर्षीय पत्नी सिलोदा खातून है। बताया जाता है कि मृतिका को छह पुत्री और एक पुत्र है। वहीं पुलिस ने जिस हथियार से सिलोदा की हत्या हुई है । उस हथियार को भी बरामद कर लिया है। मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।


इधर एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि महिला की हत्या फरसा से मारकर की गई है। हत्या के आरोपी मुनीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त किए जाने वाले हथियार को भी पुलिस ने जप्त किया है। वहीं एफएसएल की टीम घटना स्थल से साक्ष्य को भी संकलन कर लिया है। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पुलिस हर एक बिंदुओं को खंगालने में जुटी हुई है। साथ ही आरोपी के इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट