PATNA : 70 साल की एक बूढ़ी मां अपने बेटे और बहू की प्रताड़ना से तंग होकर मंगलवार को महिला आयोग पहुंची. महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के सामने अपना पूरा दुख बताया.
राजीव नगर की रहने वाले बुजुर्ग महिला का कहना था कि उनके पति की मौत हो गई है. उसके बाद घर के बड़े बेटे और बहू उन्हें पैसा के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. उनके पति नौकरी में थे और जब तक में जीवित थे तब तक सब कुछ ठीक-ठाक था. उनके मरने के बाद महिला को पेंशन मिलने लगा है. जिसके बाद से ही घर में कलह शुरू हो गया.
पेंशन के पैसे को लेकर बेटे- बहु महिला को बेहद परेशान करते हैं. ना तो वह महिला को खाने के लिए देते हैं और ना ही कोई उनसे बात करता है. पेंशन के पैसे को लेकर पूरा परिवार उन्हें इस कदर परेशान करता है कि वह महिला अयोग पहुंची. महिला की पूरी बात सुनने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने महिला के बच्चे को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की और कहा कि मां का बेहतर ख्याल रखें. जिसके बाद बुजुर्ग महिला अपने बच्चों के साथ घर लौट गई.