BEGUSARAI : भीड़तंत्र का गुस्सा एक बार फिर से देखने को मिला है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां दो बाइक चोर भीड़ के गुस्से का शिकार हो गए. दो बाइक चोरों को पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. जैसे-तैसे कर पुलिस ने चोरों की जान बचाई. पुलिस फिलहाल घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना बेगूसराय जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. बन्दुआर ढाला के पास दो बाइक चोरों को पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक बन्दुआर ढाला के पास एक बाइक खड़ी थी. इस दौरान दो चोर बाइक चुराकर भागने लगे. चोरों को भागने के दौरान वहां लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया. उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी.
चोरों की पिटाई की सूचना मिलते ही फौरन मुफ्फसिल थाना की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों को भीड़ की चंगुल से आजाद कराया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को कस्टडी में ले लिया है. दोनों ही चोरों से पूछताछ चल रही है.