BDO मैडम के साथ बदसलूकी, घर में घुसकर बदमाश कर्मचारी ने की बदमाशी

BDO मैडम के साथ बदसलूकी, घर में घुसकर बदमाश कर्मचारी ने की बदमाशी

SIWAN : बिहार में अफसर भी इन दिनों खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं. ताजा मामला सीवान जिले का है. जहां एक महिला बीडीओ ने एक बदमाश कार्यपालक सहायक के ऊपर घर में घुसकर बदमाशी करने का आरोप लगाया है. बीडीओ महोदया की ओर से शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कार्यपालक सहायक को अरेस्ट कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. 


फोन कर मैडम को करता था परेशान
घटना सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड की है. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा प्रसाद ने हुसैनगंज थाने में सिसवन के कार्यपालक सहायक चित्रांश श्रीवास्तव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बीडीओ की ओर से दी गई प्राथमिकी के मुताबिक  कार्यपालक सहायक चित्रांश श्रीवास्तव पिछले 4-5 दिनों से फोन कर मैडम को परेशान कर रहा था. आरोपी कार्यपालक सहायक का आरोप है कि हुसैनगंज उसका ट्रांसफर सिसवन बीडीओ मैडम के कारण हुआ है. 


बाउंड्री पार कर आवास में घुसा
बीडीओ की ओर से दर्ज शिकायत के मुताबिक घटना 19 जनवरी के दिन करीब 4 बजे की है. जब उनके सरकारी आवास में  कार्यपालक सहायक चित्रांश श्रीवास्तव चहारदीवारी फांदकर घुस आया. बीडीओ मैडम अपनी बेटी के साथ थी. बीडीओ ने बताया कि बाउंड्री पार करने के बाद आरोपी दरवाजे से घर में घुसने का प्रयास करने लगा. इस दौरान वह गाली भी दे रहा था.


ट्रांसफर करने का बना रहा था दबाव
बीडीओ की ओर से बदतमीजी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी कार्यपालक सहायक चित्रांश श्रीवास्तव को अरेस्ट कर लिया है. बीडीओ ने बताया कि चित्रांश बार-बार फोन कर हुसैनगंज ब्लॉक में वापस ट्रांसफर कराने की बात कह रहा था. जिसको लेकर उसका कॉल रिसीव करना बंद की तो उसने मेरे  सरकारी आवास में की बाउंड्री में घुस कर जबरदस्ती घर में आने की कोशिश की. फ़िलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है.