1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sat, 08 Jun 2024 04:30:27 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA : BMP का एक जवान पिछले 8 दिनों से लापता है। कोसी रेंज के DIG को लापता जवान के बेटे ने आवेदन देकर अपने पिता की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। लापता बीएमपी जवान का नाम मो. इजहार है, जो मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना अंतर्गत महुआ गांव के रहने वाले हैं। बेतिया जिले के बीएमपी-7 के समादेष्टा कार्यालय में हवलदार के पद पर वह तैनात हैं। अचानक उनके लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं। पिता की सकुशल बरामदगी को लेकर बेटा दर-दर भटक रहा है।
लापता बीएमपी जवान के पुत्र की माने तो उनके पिता काफी बीमार थे। जिन्हें इलाज की जरुरत थी। विगत 31 मई को वह अपने बीमार पिता को लेकर बेतिया से कटिहार बीएमपी हेडक्वार्टर के लिए निकला था। बेतिया से मुजफ्फपुर पहुंचने के बाद बीएमपी जवान और उनका पुत्र कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे। इस बीच बरौनी स्टेशन पहुंचने के बाद बीएमपी जवान ट्रेन से अचानक लापता हो गया। जिसके बाद उसके पुत्र ने पिता की काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चल सका।
इस बीच बीएमपी जवान का मोबाईल स्विच ऑफ हो गया। पिता के नहीं मिलने पर पुत्र ने बरौनी रेल थाने को शिकायत की लेकिन रेल थाना में तैनान पुलिस कर्मियों ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुत्र बेगूसराय से लेकर मुजफ्फरपुर रेल थाने में शिकायत करने पहुंचा लेकिन किसी ने भी उसकी शिकायत नहीं ली। जिसके बाद थक-हारकर उसने कोसी रेंज के डीआईजी कार्यालय में आवेदन देकर पिता की बरामदगी की गुहार लगाई है। इधर, बीएमपी जवान का पूरा परिवार काफी परेशान है। परिवार वाले किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। पूरा परिवार लापता बीएमपी जवान की तलाश में जुटा है लेकिन अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं चल सका है। परिजन पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं।