1st Bihar Published by: Badal Updated Thu, 26 Nov 2020 11:22:33 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के फतुहां थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के पास बिहटा-सरमेरा एसएच में बारात जा रहे बाइक सवार दो युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक दनियावां थाना के दनारा का रहने वाला बताया जा रहा है.
इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी गई है.