PURNEA: बरारी के पूर्व विधायक नीरज यादव का आज निधन हो गया। हार्ट अटैक के बाद उन्हें पूर्णिया के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांसे ली। नीरज यादव के निधन से बिहार की राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गयी है।
नीरज यादव के निधन से रणनीतिक गलियारे के शोक का माहौल है। नीरज यादव के निधन से राजद नेता काफी मर्माहत हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उनके निधन पर शोक जताया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-बरारी के पूर्व विधायक, पार्टी के समर्पित, जुझारू, और कर्मठ युवा नेता श्री नीरज यादव जी के हदयघात के कारण असामायिक निधन की खबर सुन मर्माहत और निःशब्द हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा इस मुश्किल घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
नीरज यादव 2015 में कटिहार के बरारी विधानसभा सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी। नीरज यादव को लालू यादव का सिपाही माना जाता रहा है । राजद के वरिष्ठ नेताओं में इनकी पहचान रही है।
कटिहार जिले के बरारी के पूर्व विधायक नीरज यादव की सोमवार की शाम करीब सात बजे हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गई। पंचायत चुनाव 2006 से अपने राजनीति की शुरुआत करने वाले बरारी विधायक नीरज यादव को हार का समान करना पड़ा था। 2011 में जिला पार्षद में जीत हासिल की। यहीं से उनका राजनीति कैरियर शुरू हुआ।
नीरज यादव समाज सेवा में लग गए। जिला पार्षद में जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष बनकर शिक्षा विभाग में बेहतर कार्य किये । समाज सेवा उनकी पहली प्राथमिकता रही। राजद में वे बहुत पहले से एक अच्छे कार्यकरता के रूप में कार्य करते रहे। यही कारण है कि 2015 में उन्हें राजद से टिकट लेकर बरारी विधानसभा से अपना भाग्य आजमाया और सफल रहे। 14500 के अधिक वोटों से जीत हासिल की।