बिहार: SDPO पर फायरिंग, डबल मर्डर केस में गए थे छापेमारी करने

बिहार: SDPO पर फायरिंग, डबल मर्डर केस में गए थे छापेमारी करने

BANKA: बिहार के बांका में झारखंड पुलिस पर हमला हुआ है. इस दौरान एसडीपीओ पर लोगों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में वह बाल-बाल बच गए है. यह घटना शंभूगंज थाना क्षेत्र की है. 

डबल मर्डर केस में गए थे छापेमारी करने

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोड्डा के रौतारा में सैलून में दो लोगों की हत्या हुई थी. हत्या के आरोप शंभूगंज  थाना क्षेत्र के रहने वाले लोगों पर लगा था. इस मामले में ही एसडीपीओ और जवान छापेमारी करने के लिए गए थे. लेकिन इस दौरान आरोपियों के गांव के लोगों ने फायरिंग कर दी.

एक संदिग्ध हिरासत में

पुलिस ने विरोध के बीच एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. घटना में इस्तेमाल किया गया बाइक को पुलिस ने बरामद किया है. वही, गोड्डा के लोगों ने हत्या के विरोध में रौतारा में सड़क को जाम कर दिया है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.  बता दें कि बुधवार की दोपहर कझिया नदी पुल के पास सैलून में ताबड़तोड़ फायरिंग कर बाइक सवार तीन अपराधियों ने विनय पासवान समेत सैलून संचालक निरंजन ठाकुर की हत्या कर दी थी.