1st Bihar Published by: Neeraj Singh Updated Mon, 02 Aug 2021 09:47:15 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये है। अपराधियों द्वारा एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला सहरसा से सामने आई है जहां बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे व्यक्ति से अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिया। बाइक सवार अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सहरसा स्टेट बैंक मेन ब्रांच से रुपये निकाल कर घर लौट रहे व्यक्ति से दो लाख रुपए बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। घटना सदर थाना के डीबी रोड अनुराग गली की है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने रामानंद गुप्ता नामक व्यक्ति को निशाना बनाया गया। दोनों बाइक सवार अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है।।
घटना के संबंध में पीड़ित रामानंद गुप्ता ने बताया कि घर बनाने के लिए 2 लाख रुपये स्टेट बैंक मेन ब्रांच से निकासी की थी। रुपये निकालने के बाद वे घर लौट रहे थे तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर पास रखे कैश लूट लिए और मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरों में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गयी है। जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों शिनाख्त कर रही है।