1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Apr 2020 02:12:40 PM IST
- फ़ोटो
DESK: कोरोना महामारी के अंधकार को दूर करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से दीप जलाने की अपील की थी. लेकिन बीजेपी की महिला जिलाध्यक्ष फायरिंग करने लगे. इस वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह घटना यूपी के बलरामपुर की है.
गोली से कोरोना भगाएंगे
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने रविवार की रात पति के लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग की और इसके बारे में बोली की वह गोली मारकर कोरोना को भगा देगी. जब वीडियो वायरल हुआ तो वह माफी मांगने लगी. भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मंजू तिवारी को फटकार लगाई और उन्हें पद से हटा दिया है.
पुलिस ने किया केस दर्ज
मंजू तिवारी ने बकायदा फेसबुक पर डालने के लिए यह वीडियो बनवाया था. इसको फेसबुक पर डालने के बाद लिखा कि दीप जलाने के बाद कोरोना को भगाते हुए. जब मामला तूल पकड़ा तो पोस्ट को डिलिट कर दी. इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने मंजू तिवारी पर केस दर्ज कर लिया है. बलरामपुर एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद कोतवाली नगर में अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.