आर्मी चीफ का बड़ा खुलासा- पाक ने बालाकोट में फिर से खड़ा किया टेरर कैंप, घुसपैठ की फिराक में हैं 500 आतंकी

आर्मी चीफ का बड़ा खुलासा- पाक ने बालाकोट में फिर से खड़ा किया टेरर कैंप, घुसपैठ की फिराक में हैं 500 आतंकी

DESK: आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने बड़ा खुलासा किया है. आर्मी चीफ ने कहा है कि बालाकोट में पाकिस्तान ने एक बार फिर से टेरर कैंप खड़ा कर लिया है. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बताया कि पाकिस्तान ने हाल ही में बालाकोट को फिर से सक्रिय किया है और इस रास्ते वो करीब 500 आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है.



आपको बता दें पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद 46 सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए इंडियन एयरफोर्स ने बालाकोट में आतंकवादी शिविरों पर एयर स्ट्राइक किया था. जिससे वहां के टेरर कैंप ध्वस्त हो गये थे, लेकिन एक बार फिर से वहां टेरर कैंप खड़ा कर दिया गया है.



आर्मी चीफ से जब पूछा गया है कि इस बार भी क्या भारतीय सेना एयरस्ट्राइक करेगी तो उन्होंने कहा कि हम एयरस्ट्राइक को ही रिपीट क्यों करेंगे. इससे आगे क्यों नहीं जा सकते हैं. आर्मी चीफ ने कहा कि सेना ने सीमा पर पूरी तैयारी की है और नियंत्रण रेखा पर और भी सैनिकों को तैनात किया गया है.