1st Bihar Published by: Updated Tue, 07 Apr 2020 10:00:28 AM IST
- फ़ोटो
DESK: तब्लीगी जमात में शामिल कोरोना पॉजिटिव मरीज हॉस्पिटल से फरार हो गया है. जिसके बाद हडकंप मच गया है. भागने वाला मरीज नेपाल का रहने वाला है. वह यूपी के बागपत के एक हॉस्पिटल में भर्ती था.
तीन दिन पहला पाया गया था पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि नेपाली नागरिक तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिला था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए खेकड़ा पीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह सोमवार की रात डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. मंगलवार सुबह जब नहीं मिला तो हड़कंप मच गया. भागे मरीज की खोज में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है.
बागपत से पकड़ा गया था वह 17 नेपालियों के साथ
बताया जा रहा है कि भागने वाला कोरोना पॉजिटिव जमाती 17 नेपालियों के साथ कुछ दिन पहले ही पकड़ा गया था. कोरोना पॉजिटिव नेपाली के साथ कुल 26 जमाती थे. जिसकी पहचान कर प्रशासन ने कोरोना टेस्ट कराया था. सभी दिल्ली के निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में शामिल होने के बाद बागपत जिला से पकड़े गए थे. इनलोगों के संपर्क में आने वाले 250 से अधिक लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. 100 से अधिक लोगों को आइसोलेट किया गया है.