पति के सोते ही पत्नी रात में करने लगती थी प्रेमी से बात, पति ने किया मना तो कर दी हत्या

पति के सोते ही पत्नी रात में करने लगती थी प्रेमी से बात, पति ने किया मना तो कर दी हत्या

AURANGABAD:  पति के रात में सोते ही पत्नी अपने प्रेमी के साथ रात भर बात करती थी. यह सिलसिला कई माह से चल रहा था. पति जग गया और पत्नी से पूछा कि किससे बात कर रही है. इतना सूनते पर पत्नी भड़क गई और पति की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के सडसा गांव की है.

पुलिस ने आरोपी पत्नी किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि अनिल सिंह और आरती देवी के बीच बहस होने लगी. इस दौरान पत्नी ने पति को बेड पर पटक दिया और गला दबाने लगी. जब तक पति की मौत नहीं हो गई तबतक पत्नी पति का गला दबाए रही.




हत्या के बाद भतीजे को दी सूचना

पति की हत्या के बाद महिला ने रोते हुए भतीजे को कॉल किया और कहा कि पता नहीं आपके चाचा को क्या हो गया है. वह कुछ बोल नहीं पा रहे है. भतीजे के साथ पूरा परिवार पहुंचा तो देखा कि गले पर निशाना था और गला के पास से खून निकल रहा था. सूचना मिलते ही गांव के लोग भी पहुंच गए. अनिल के भतीजे ने चाची के खिलाफ सोमवार को थाना में केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के बाद महिला ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि उसका किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.