PATNA: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के बाद पूरे देश की राजनीति गर्म हो गई है। बिहार में भी इसको लेकर खूब सियासत हो रही है। इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अतीक और अशरफ के प्रति अपनी हमदर्दी जाहिर कर दी है। दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने माफिया अतीक अहमद को न सिर्फ अतीक जी कहकर संबोधित किया बल्कि इस घटना को शर्मनाक करार दिया है।
प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या पर तेजस्वी ने कहा कि अपराध या अपराधियों से हमें कोई सहानुभूती नहीं है लेकिन अपराध और अपराधियों के खात्मे के लिए देश में कानून और संविधान है। कानून के तहत ही सभी अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए। इसी देश में प्रधानमंत्री के हत्यारों का ट्रायल हुआ और कानून के तहत उन्हें सजा मिली लेकिन यूपी में जो भी हुआ वह शर्मनाक है। तेजस्वी ने कहा कि यूपी में अतीक जी का नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है।
तेजस्वी ने कहा कि देश में सबसे अधिक हत्याएं पुलिस कस्टडी में हुई हैं। सब लोग अच्छी तरह से जान रहे हैं कि यूपी में किस तरह का सरकार चल रही है। पुलिस की कस्टडी में जिस तरह से गोली मारी गई, अगर यही काम किसी दूसरे राज्य में हुआ होता तो बीजेपी के लोग चुप नहीं रहते। हत्यारे से किसी को किसी तरह की हमदर्दी नहीं होनी चाहिए लेकिन पुलिस कस्टडी में किसी की हत्या हो जाए तो सवाल उठना लाजमी है। जिस तरह से ये घटना हुई है उससे लगता है कि इसकी पहले से पूरी प्लानिंग थी। अपराधियों का खात्मा होना चाहिए लेकिन उसका तरीका सही होना चाहिए।