Bihar Crime News: बिहार में शातिर चोरों की करतूत, बाइक की डिक्की से उड़ाए 2.75 लाख; CCTV में कैद हुई वारदात Bihar News: बिहार में विकास की हकीकत! घुटने भर पानी में पुलिस; लॉकअप से लेकर वायरलेस रूम तक जलजमाव BIHAR NEWS : बेगूसराय होमगार्ड झड़प: बड़ी बलिया कैंपस में दो गुट भिड़े, दर्जनभर घायल, एंबुलेंस पर भी हमला Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका Bihar News: पूर्णिया को मिली बड़ी सौगात, इस रुट से शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें... कहां-कहां होगा ठहराव? BIHAR NEWS : BIHAR NEWS : दारोगा मर्डर केस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 लोगों को मिली यह सजा; शराब तस्करों से हाथापाई में गई थी जान Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल..
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Apr 2023 06:03:35 PM IST
- फ़ोटो
PRAYAGRAJ: पुलिस कस्टडी में मारे गये कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद को लेकर कांग्रेस के एक नेता ने अजीबोगरीब मांग कर दी है। कांग्रेस के नेता ने अतीक अहमद को शहीद बताते हुए उसे मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की है। कांग्रेसी नेता ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा है कि अतीक अहमद के शव पर तिरंगा रख कर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार क्यों नहीं किया।
प्रयागराज के नेता ने की मांग
ये मांग प्रयागराज कांग्रेस के नेता राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने की है. उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने अतीक अहमद को शहीद करार दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार ने अतीक अहमद को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि अतीक अहमद ने शहादत दी है. ऐसे में अंतिम संस्कार के समय उनके शव पर तिरंगा रखा जाना चाहिए था और राजकी सम्मान दिया जाना चाहिये थे।
जब मुलायम को मिल सकता है सम्मान तो अतीक को क्यों नहीं?
कांग्रेसी नेता ने कहा है कि अगर मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण मिल सकता है तो फिर अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिलना चाहिए. केंद्र सरकार को तुरंत अतीक अहमद को भारत रत्न देने की पहल करनी चाहिये. कांग्रेस नेता राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अतीक अहमद की हत्या कराई है. अतीक के मर्डर की साजिश रचने वाले सीएम को इस वजह से अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
पुलिस ने कांग्रेसी नेता को हिरासत में लिया
कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवार राजकुमार उर्फ रज्जू भैया का ये विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वायरल वीडियो की संवेदनशीलतको देखते हुए प्रयागराज पुलिस ने कांग्रेस नेता राजकुमार को हिरासत में लिया है. उन्हें शहर के कोतवाली थाने में रखा गया है. उधर, अपने नेता की मांग से परेशानी में पडी कांग्रेस ने अपने पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई का एलान किया है. प्रयागराज शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा है कि राजकुमार उर्फ रज्जू भैया को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
हालांकि राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया कांग्रेस पार्टी का पुराना नेता है. वह नगर निकाय चुनाव में प्रयागराज नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से कांग्रेस के उम्मीदवार है. वह पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुका है. अतीक अहमद की हत्या के बाद विपक्षी नेताओं की बयानबाजी के बीच राजकुमार सिंह ने ज्यादा ही बढ़ चढ़ कर बयान दे दिया।
बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है. विपक्ष के ज्यादातर नेता इस हत्याकांड के बाद योगी सरकार औऱ बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस, बसपा और दूसरी पार्टियों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. वहीं सत्तापक्ष भी इस मामले में विपक्षी पार्टियों पर हमलावर है।