1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Jan 2020 08:46:39 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. सूबे में बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सीवान से जहां अपराधियों ने एक डॉक्टर का मर्डर कर दिया. डॉक्टर के मर्डर से इलाके में सनसनी फैली गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सीवान जिले के मैरवा थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने सरेआम एक डॉक्टर की हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक डॉक्टर की पहचान परमहंस पांडेय के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर परमहंस पांडेय मैरवा जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. बताया जा रहा है कि गोली लगते ही स्पॉट पर ही डॉक्टर ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मैरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि परमहंस पांडेय एक होमियो चिकित्सक थे. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है.