1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Mon, 27 May 2024 02:17:47 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। तेज रफ्तार में इन दिनों लोग गाड़ी चला रहे हैं और हादसे के शिकार हो रहे हैं। उनकी इस गलती की सजा दूसरे को भुगतना पड़ रहा है। मधुबनी में रविवार को एक बेलगाम ट्रक ने साइकिल सवार दो छात्रा को रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। वही मोतिहारी में आज अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार छात्र को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी। अब सहरसा में भी इसी तरह की घटना सामने आई है।
जहां तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गयी और साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया। इस हादसे में छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी। बताया जाता है कि सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद मरौना टोला की है। जहां मिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक 16 वर्षीय साईकिल सवार छात्र को रौंद दिया।
हादसे के बाद जबतक छात्र को अस्पताल ले जाया गया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर छात्र की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक छात्र का नाम सतीश कुमार बताया जाता है, घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि छात्र अपनी साईकिल से घर से बाजार की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्र को रौंद दिया जिससे छात्र की मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इधर छात्र की मौत से परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है और मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई है।