1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 Jul 2022 05:13:30 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: सहरसा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां अनियंत्रित कार पुल के बैरिकेटिंग को तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी। जिसमें कुल पांच लोग सवार थे। तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पुल से एक गड्ढे में गिर गयी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है। वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
आनन-फानन में सभी घायलों को पहले सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति को देखते हुए सहरसा के निजी नर्सिंग होम में रेफर किया गया है।
घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैनचक के पास की है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।