1st Bihar Published by: GANESH SAMRAT Updated Wed, 25 Nov 2020 11:19:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : आज विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है और आज राजद के नवनिर्वाचित विधायक अनंत सिंह जेल से सीधे विधानसभा पहुंचे. मोकामा से राजद के बाहूबली विधायक अनंत सिंह ने आज शपथ ली.
ओथ के लिए जैसे ही अनंत सिंह के नाम की घोषणा हुई वह खड़ा हुए और पूरा शपथ बिना देखे ही पढ़ लिया. जैसे ही विधान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अनंत सिंह को शपथ दिलाने के लिए नाम की घोषणा की अनंत सिंह उठे और बिना कागज के ही सारा शुद्ध-शुद्ध बोलते हुए शपथ लिया.
बता दें कि इस से पहले विधानसभा पहुंचे अंनत सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हम चुनाव जीत गए थे पह हमे छल से हरा दिया गया है.