PATNA: बीजेपी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हो रही है. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, महामंत्री नागेंद्र जी के अलावा कई नेता मौजूद हैं. बैठक में विधानसभा चुनाव, नागरिकता संशोधन एक्ट और एनपीआर को लेकर कैसे बिहार की जनता को समझाया जाए इसको लेकर रणनीति तय की जा रही है.
16 को शाह आएंगे बिहार
अमित शाह 16 जनवरी को बिहार आएंगे. वह वैशाली में CAA पर जागरूकता जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी की तरफ से CAA पर जागरूकता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान शुरू किया गया है. बिहार भर के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सीएए के समर्थन में जनसभा किया जा रहा है. साथ ही सभी जिलों में स्टाल लगाकर लोगों को हैंडविल बांटी जा रही है. पटना, आरा, मोतिहारी, बेतिया समेत तमाम जिलों में बीजेपी के बड़े नेताओं ने लोगों को संबोधित किया. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. जिसको लेकर पार्टी ने जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है.
गृह मंत्री बनने के बाद पहली यात्रा
गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह पहली बार बिहार आ रहे हैं. वैशाली जिले में आयोजित जनसभा को केंद्रीय मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर पार्टी की ओर से तैयारी की जा रही है. स्थानीय जिला कमिटी में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. लिहाजा इस दौरे को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि झारखंड चुनाव की तरह बिहार में भी बीजेपी केंद्रीय मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाली है.