अमित शाह का बिहार दौरा फाइनल, सीमांचल के दो जिलों में अगले महीने रैली

अमित शाह का बिहार दौरा फाइनल, सीमांचल के दो जिलों में अगले महीने रैली

PATNA : बिहार में विपक्षी दल की भूमिका में आ गई भारतीय जनता पार्टी अब नीतीश सरकार के खिलाफ जमीन पर संघर्ष करने को तैयार है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने बिहार दौरे पर आने वाले हैं। पार्टी ने इसके लिए तैयारी पिछले दिनों ही शुरू कर दी थी और फर्स्ट बिहार ने इसे लेकर आपको खबर भी बताई थी लेकिन अब केंद्रीय गृहमंत्री का बिहार दौरा फाइनल हो गया है। अमित शाह 23 सितंबर को पूर्णिया पहुंचेंगे और 24 सितंबर को वह किशनगंज के दौरे पर रहेंगे। इन दोनों जगहों पर अमित शाह की एक-एक रैली भी होगी।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार में पार्टी को मजबूत करने साथ ही साथ सीमांचल के इलाके में जनाधार बढ़ाने समेत अन्य मोर्चों पर काम करने के लिए बिहार आ रहे हैं। पार्टी जहां कहीं भी कमजोर होती है अमित शाह खुद कमान संभाल लेते हैं, यह बात सबको मालूम है।


नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ रहते बिहार में पार्टी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को जिम्मेदारी दी थी। धर्मेंद्र प्रधान नीतीश से रिश्ते सुधारने का प्रयास भी कर रहे थे लेकिन बातचीत नहीं बन पाई। आखिरकार नीतीश तेजस्वी के साथ चले गए लेकिन धर्मेंद्र प्रधान की भूमिका एक बार फिर बिहार में महत्वपूर्ण हो सकती है। धर्मेंद्र प्रधान 2010 के विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार बीजेपी के प्रभारी रह चुके हैं और बिहार में राजनीति की है। पार्टी और संगठन से जुड़े नेताओं के साथ उनके संबंध भी रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व उन्हें बिहार में महत्वपूर्ण भूमिका दे सकता है।