PATNA : आरजेडी नेताओं के घर सीबीआई की छापेमारी पर बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये जांच बीजेपी की जांच नहीं है बल्कि ये एक स्वतंत्र जांच है। तार किशोर ने कहा कि जिस तरह से आरजेडी के नेताओं ने काम किया है, उसे सज़ा मिलना तो तय है। अब ये सीबीआई बताएगी कि आज ही के दिन जांच क्यों की गई।
आपको बता दें, आरजेडी के कई नेताओं के घर आज सुबह-सवेरे केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी पड़ी है। आरजेडी से राज्यसभा सांसद फ़ैयाज़ अहमद, आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और पार्टी के एमएलसी सह कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पूर्व आरजेडी एमएलसी सुबोध रॉय के यहां केंद्रीय एजेंसियों की रेड पड़ी है।
दरअसल, नीतीश सरकार के विधानसभा में विश्वास मत पेश होने से पहले आरजेडी नेताओं के घर सीबीआई की छापेमारी की गई। इस पर आरजेडी नेताओं का कहना था कि ये जांच बीजेपी की तरफ से विपक्ष को परेशान करने के लिए कराई जा रही है। लेकिन, अब तार किशोर प्रसाद ने कह दिया है कि ये एक स्वतंत्र जांच है और इसका बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है।