बिहार में दावत-ए-सियासत: आज CM नीतीश कुमार देंगे अपने आवास पर इफ्तार पार्टी, इसके बहाने होती है जमकर राजनीति!

 बिहार में दावत-ए-सियासत: आज CM नीतीश कुमार देंगे अपने आवास पर इफ्तार पार्टी, इसके बहाने होती है जमकर राजनीति!

PATNA: बिहार में इफ्तार की दावत शुरू हो गई है. सियासी पार्टियां इफ्तार पार्टी रख रही है. इसी क्रम में CM नीतीश कुमार भी आज इफ्तार की पार्टी देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर शुक्रवार को इफ्तार की पार्टी रखी गई है. CM ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है. 


CM आवास पर इफ्तार पार्टी को लेकर तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही है. बता दें CM नीतीश कुमार जब से बिहार में सत्ता संभाले हैं कोरोना के काल को छोड़ कर हर साल इफ्तार पार्टी देते रहे हैं. इस इफ्तार पार्टी ने कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. वही दूसरी तरफ बिहार की सियासत में इस इफ्तार पार्टी को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि इसी बहाने 2024 की रणनीति तय  की जाएगी.


बता दें इससे पहले सोमवार को CM नीतीश फुलवारीशरीफ स्थित इस्लामिया बीएड कॉलेज के दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए. जिसका आयोजन इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने किया था. इस इफ्तार पार्टी के लिए बनाए गए मंच के बैक ड्रॉप में लालकिले का बड़ा सा होर्डिंग लगा नजर आया था. जिसको लेकर माना जा रहा था कि नीतीश कुमार ने राजनीतिक संदेश देने की कोशिश कर रहे थे.


 इस इफ्तार पार्टी को लेकर खूब बयानबाजी भी हुआ था. अब आज मुख्यमंत्री आवास में दावत-ए-इफ्तार हो रहा है उस पर सबकी नजर है. CM के इफ्तार के बाद अब कई राजनीतिक दलों से की ओर से लगातार इफ्तार देने की तैयारी है. जहां JDU की ओर से दावत-ए-इफ्तार 8 अप्रैल को, तेजस्वी की ओर से दावत-ए-इफ्तार 9 अप्रैल को, जीतन राम मांझी की ओर से 16 अप्रैल को, कांग्रेस और अन्य दलों की ओर से अगले सप्ताह इफ्तार देने की तैयारी है.