सीएम आवास में 7 अप्रैल को नीतीश की इफ्तार पार्टी, 8 अप्रैल को जेडीयू की दावत-ए-इफ्तार

सीएम आवास में 7 अप्रैल को नीतीश की इफ्तार पार्टी, 8 अप्रैल को जेडीयू की दावत-ए-इफ्तार

PATNA: खालिद अनवर के दावत-ए-इफ्तार के बाद बिहार में सियासी इफ्तार का दौर शुरू हो गया है। अब 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी होगी। एक अणे मार्ग स्थित CM आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन होगा। उसके अगले दिन 8  अप्रैल को जेडीयू की इफ्तार पार्टी होगी। दावत-ए-इफ्तार के जरीये 2024 की रणनीति तय की जाएगी।  


जेडीयू एमएलसी ने खालिद अनवर ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 अप्रैल को इफ्तार पार्टी दे रहे हैं। एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर दावत-ए- इफ्तार रखी गयी है। इसके ठीक अगले दिन 8 अप्रैल को जेडीयू की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन होगा। इस दौरान कई और इफ्तार पार्टी होंगे। इस इफ्तार पार्टी में हमलोग यही दुआ करते हैं कि देश को भारतीय जनता पार्टी से निजात मिले।


रमजान के महीने में इफ्तार के नाम पर सियासत कैसे होती है इसकी झलक जेडीयू के विधान पार्षद खालिद अनवर के दावत-ए-इफ्तार में दिखी थी। जेडीयू के एमएलसी खालिद ने अपने इफ्तार में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्य अतिथि बनाकर बुलाया था। उनके लिए ही लाल किले जैसा मंच बनवाया था। मैसेज ये दिया जा रहा था कि लाल किले पर झंडा फहराने की बारी अब नीतीश कुमार की है।


जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने सोमवार को पटना के फुलवारी शरीफ में इफ्तार पार्टी दी थी। इसमें नीतीश कुमार अपने खास मंत्री विजय चौधरी के साथ पहुंचे थे। इफ्तार से पहले नीतीश कुमार को लाल किले जैसे मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया था। इफ्तार पार्टी को लेकर अब बिहार में सियासत तेज हो गयी है। बीजेपी के लोग इसे सियासी इफ्तार कहने लगे हैं।