3 रिटायर्ड IAS अधिकारी बनाए गये BPSC के सदस्य, सीएम के निर्देश के बाद रिक्त पदों को भरा गया

3 रिटायर्ड IAS अधिकारी बनाए गये BPSC के सदस्य, सीएम के निर्देश के बाद रिक्त पदों को भरा गया

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग में सदस्यों के तीन पद खाली पड़े थे जिसे भरने का निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों दिया था। इन खाली पड़े पदों को भरने के लिए नीतीश कुमार ने 5 दिनों की मोहलत दी थी और आज बीपीएससी के 3 सदस्यों की नियुक्ति कर दी गयी।


मुख्यमंत्री के इस निर्देश के चौथे दिन खाली पड़े तीन पदों को भरा गया। सेवानिवृत 3 आईएएस अधिकारियों को बीपीएससी का सदस्य बनाया गया। यशस्पति मिश्रा, सर्व नारायण यादव और नवल किशोर को बिहार लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।  


2010 बैच के आईएएस अधिकारी व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के रिटायर्ड निदेशक नवल किशोर को पदभार ग्रहण करने की तिथि के प्रभाव से बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। इनकी कार्यावधि पदभार ग्रहण की तिथि से 6 वर्ष या 62 वर्ष की उम्र सीमा में जो भी पहले हो, तक होगी। साथ ही 2010 बैच के आईएएस अधिकारी व पर्यटन विभाग के रिटायर्ड निदेशक यशस्पति मिश्र, 2010 बैच के ही चकबंदी के सेवानिवृत निदेशक सर्ब नारायण यादव बीपीएसी के सदस्य नियुक्त किये गये हैं।