29 अगस्त को होगी JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, वर्तमान राजनीतिक हालात पर होगी चर्चा

1st Bihar Published by: Updated Fri, 19 Aug 2022 02:59:19 PM IST

29 अगस्त को होगी JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, वर्तमान राजनीतिक हालात पर होगी चर्चा

- फ़ोटो

PATNA: एनडीए से टूट के बाद महागठबंधन की नई सरकार बनीं। महागठबंधन-2 की सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने। महागठबंधन की नई सरकार के गठन के बाद जेडीयू ने 29 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलायी है। पटना में आयोजित जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देशभर के तमाम जेडीयू नेता शामिल होंगे। 


अगले साल होने वाले नागालैंड विधानसभा चुनाव और गुजरात चुनाव पर भी चर्चा बैठक में होगी। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 29 अगस्त को बुलाई गयी जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। इस बैठक में जो भी ऐजेंडा लाया जाएगा उस पर विचार विमर्श होगी साथ ही वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी।


वही 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव और 2025 में बिहार में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। देशभर के जेडीयू नेताओं का जुटान पटना में होगा इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होगी। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक होगी।


जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पदाधिकारी शामिल होंगे। सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी शिरकत करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयारी की जाएगी। साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर भी फैसला लिया जाएगा।