Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन BIHAR CRIME: 25 हजार का ईनामी TOP-10 अपराधी टाइगर गिरफ्तार, लंबे समय से थी जमुई पुलिस को तलाश Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल ‘घर से दो-दो मुट्ठी चावल लेकर ऑफिस आएं’ सरकारी अधिकारी ने कर्मियों को क्यों दिया ऐसा आदेश?
1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Nov 2021 03:38:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: 16 नवंबर को शराबबंदी की समीक्षा की गयी थी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में करीब सात घंटे तक समीक्षा बैठक हुई। शराबबंदी को और कड़ाई से लागू करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का फैसला लिया गया। इस दौरान कई आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए गये। शराबबंदी पर मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद अब सहयोगी पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्यूलर ने भी शराबबंदी पर मंथन करने का फैसला लिया है। हम पार्टी ने आगामी 16 दिसंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है। यह बैठक पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में आयोजित की जाएगी। शराबबंदी पर CM नीतीश की समीक्षा बैठक के ठीक एक महीने बाद जीतनराम मांझी ने यह बैठक बुलाई है।
हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 नवम्बर को शराबंदी पर समीक्षा बैठक की थी अब जीतन राम मांझी एक महीने बाद यानी 16 दिसंबर को शराबबंदी पर मंथन करेंगे। इस बैठक में पार्टी के तमाम परिषद के सदस्य मौजूद रहेंगे। हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा सेक्यूलर के राष्टीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इस बात की जानकारी दी है।
दानिश रिजवान ने बताया कि हम पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 16 दिसंबर को पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में होगी। जिसमें सूबे में शराबबंदी कानून पर गंभीर चर्चा होगी। शराबबंदी के दौरान क्या खोया और क्या पाया इस पर चर्चा होगी। वही कितनी मजबूती के साथ शराबबंदी को लागू करना है या फिर उसमें कुछ बदलाव करने हैं इन तमाम मुद्दों पर चर्चा इस बैठक में होगी। बता दें कि शराबबंदी को लेकर इन दिनों बिहार में खूब चर्चा हो रही है। यही नहीं इसे लेकर सियासत भी तेज हो गयी है।
एक ओर जहां विपक्ष इसे लेकर सरकार को लगातार घेरने का काम कर रहा है तो वही अब सत्ता पक्ष के दल भी शराबबंदी को लेकर राजनीतिक तौर पर आगे बढ़ते दिख रहे हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि हम की बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा होती है। जीतनराम मांझी तो पहले से ही यह कहते आ रहे हैं कि शराबबंदी कानून के तहत गरीबों पर ज्यादा एक्शन लिया गया है। वे यह भी कहते रहे है कि शराबबंदी सिर्फ गरीबों के लिए बना कानून है। लेकिन अब सबकी नजर हम की राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग पर टिकी हुई है।