1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Oct 2020 07:42:50 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : 12 अक्टूबर से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. 15 अक्टूबर तक मानसून रहेगा और आज भी अच्छी बारिश के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र भले ही कमजोर हो गया है, पर ओडिशा तट पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है.
वहीं दक्षिणी बिहार से एक टर्फ लाइन भी गुजर रहा है. इस वजह से पटना समेत दक्षिणी बिहार के जिलों में अगले 24 घंटे कहीं हल्की बारिश तो कहीं गरज के साथ छींटे पड़ेंगे.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार दक्षिणी बिहार में मानसूनी हवा चल रही है. वहीं एक सिस्टम अंडमान निकोबार में भीडेवलप हो रहा है, जिसके मजबूत होने की संभावना है. इस कारण 12 अक्टूबर से एक बार फिर बिहार में मौसम का मिजाज बदलेगा.