एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, हैरान शोरूम के कर्मचारी ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 24 Aug 2022 07:56:02 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: 11 साल से भाई की जगह बिहार गृह रक्षा वाहिनी में नौकरी करने का मामला सामने आया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि सड़क हादसे में जवान की मौत के बाद उसका भाई 11 साल से नौकरी कर रहा था और सेलरी उठाता आ रहा था लेकिन इस बात की भनक पुलिस के अधिकारियों को भी नहीं हुई।
जब बाद लोगों ने इस फर्जी जवान महेंद्र पासवान उर्फ खलीफा पासवान के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया तो विभाग की नींद खुल गयी। होमगार्ड कमांडेंट अखिलेश ठाकुर ने मामले की जांच की तो पाया कि सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर के रहने वाले और गृह रक्षा वाहिनी सहरसा में कार्यरत मनी पासवान की मौत 2011 में एक सड़क हादसे में हो गयी थी। ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई मौत के बाद सगे भाई महेंद्र पासवान उर्फ खलीफा ने 2011 में ही फर्जी तरीकें से मृत जवान मनी पासवान की जगह ड्यूटी पर लग गये। खलीफा ने 11 साल तक पुलिस की नौकरी की।
परिवाद पत्र के सूचक भीम कुमार भारती ने बताया कि 12 जनवरी 2011 को होमगार्ड जवान मणी कुमार पासवान की मौत बरियाही के पास ट्रैक्टर दुर्घटना में हो गई थी। आरोपी महेंद्र उर्फ खलीफा पासवान ने ही आवेदन देकर बनगांव थाने में अपने भाई होमगार्ड जवान की मौत के मामले में कांड संख्या 04/2011 दर्ज कराया। महेंद्र पासवान ने विभाग के साथ छल एवं फर्जीवाड़े कर नौकरी हासिल कर ली।
शिकायतकर्ता भीम कुमार भारती ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने दर्जनों ग्रामीणों के साथ मिलकर विभाग से किया था लेकिन महेंद्र पासवान पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। लेकिन जब लोक निवारण पदाधिकारी के पास परिवाद पत्र दायर किया गया तो विभाग ने जांच शुरू की। जांच के दौरान फर्जीवाड़े की मामला संज्ञान में आते ही होमगार्ड कमांडेंट अखिलेश ठाकुर ने बनगांव थाने में मामला दर्ज कराया।
इस बाबत बनगांव थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि त्वरित कार्यवाई करते हुए फर्जी जवान महेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को अब जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
सिस्टम से बड़ा सवाल
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब मनी पासवान की मौत सड़क हादसे में 11 साल पहले हुई थी तब सड़क दुर्घटना से मौत का मामला बनगाँव थाने में दर्ज की गई थी। जिसका सूचक खुद मृतक का भाई महेंद्र पासवान उर्फ खलीफा है। जो अपने मृतक भाई मनी पासवान के नाम पर 11 वर्षों से गृह रक्षा वाहिनी में नौकरी कर रहा था लेकिन संबंधित विभाग को इसकी भनक क्यों नहीं लगी। इस मामले पर होमगार्ड कमांडेंट अखिलेश ठाकुर से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।