1st Bihar Published by: Updated Tue, 07 Jul 2020 06:14:26 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर 102 एंबुलेंस सर्विस से जुड़ी हुई आ रही है. पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित 102 एंबुलेंस सर्विस के ऑफिस में कोरोना का जबरदस्त संक्रमण पाया गया है.
102 एंबुलेंस सर्विस ऑफिस के 29 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. पिछले दिनों 102 एंबुलेंस सर्विस के ड्राइवर पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद ऑफिस स्टाफ तक के संक्रमण पहुंचा और अब यह संक्रमण का बड़ा मामला सामने आया है.
102 एंबुलेंस सर्विस के ऑफिस में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद तत्काल इसे सील कर दिया गया है. 102 एंबुलेंस सर्विस में काम करने वाले सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है और अब ऑफिस को सेनीटाइज किए जाने के बाद ही उसे खोला जायेगा. कोरोना काल में बिहार के अंदर 102 एंबुलेंस सर्विस के कर्मियों के बीच संक्रमण मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति है और अब इससे एंबुलेंस सेवा भी प्रभावित हो सकती है.