PATNA : पटना सिविल कोर्ट में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. सिविल कोर्ट के एक सीनियर एडवोकेट के पॉजिटिव निकलने के बाद पटना सिविल कोर्ट पहले 2 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था, जिसे बाद में बढ़ाकर 7 जुलाई कर दिया गया था. अब एक बार फिर से पटना सिविल कोर्ट को 10 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया गया है. पटना के डिस्ट्रिक्ट सेशन जज ने नया आदेश जारी करते हुए 10 जुलाई तक कोर्ट बंद रखने का आदेश दिया है.
पटना सिविल कोर्ट के साथ-साथ दानापुर और पटना सिटी कोर्ट को बंद रखा जाएगा. कोर्ट बंद रखने के पीछे सैनिटाइजेशन वर्क का हवाला दिया गया है. आपको बता दें कि पटना सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले ज्यादातर वकील पटना सिटी कोर्ट और दानापुर के कोर्ट में भी एक्टिव रहते हैं. लिहाजा इन दोनों कोर्ट को भी बंद रखा गया है
23 जून को जब यह खबर आई थी कि पटना सिविल कोर्ट के एक सीनियर एडवोकेट कोरोना संक्रमित हैं. उसके बाद आनन-फानन में यह फैसला लिया गया था. दानापुर में कोर्ट के एक चतुर्थवर्गीय कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद विशेष सतर्कता बरती जा रही है. हालांकि वर्चुअल तरीके से कोर्ट का काम जारी रहेगा.