ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: प्रेमी के साथ मिलकर मां ने करवाया था अपने बेटे का अपहरण, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा PATNA NEWS: टेम्पू चालक ने महिला सिपाही को मारा थप्पड़, ज्यादा किराया मांगने को लेकर हुआ था विवाद PATNA CRIME: रिटायर्ड DSP के घर में लाखों की चोरी, बंद घर को बनाया निशाना Bihar News: किसान पिता ने बेटे का सपना किया पूरा, हेलीकॉप्टर से ले गये बारात, हेलीपैड पर उमड़ पड़ी भारी भीड़ जो समाज के व्यक्ति को नेता बनाता है, वही समाज आगे बढ़ता है: मुकेश सहनी चारा खाने वाले क्या समझे मखाना का स्वाद, तेजस्वी सहित लालू परिवार पर BJP का बड़ा हमला Bihar News : नहाने योग्य भी नहीं रही गंगा, कुंभ के बाद अब बिहार में हुई सर्वे में चौकाने वाला खुलासा वृंदावन की होली में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक की मांग, हिंदू संगठन धर्मरक्षा संघ ने सीएम योगी को लिखा पत्र Bihar Vidhansabha Election: बिहार में VIP सुरक्षा की नई रणनीति, बदलेगा पुलिस का यूनिफॉर्म! बिना अनुमति के मस्जिद में नमाज के दौरान किया लाउडस्पीकर का इस्तेमाल, मौलवी पर हो गया केस दर्ज

Bollywood News: शाहरुख खान छोड़ रहे मन्नत, जानें उनके नए घर की खास बातें

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान जल्द ही अपने प्रतिष्ठित घर ‘मन्नत’ को अस्थायी रूप से छोड़कर मुंबई के पाली हिल स्थित एक आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं।

मन्नत

02-Mar-2025 07:00 AM

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने प्रतिष्ठित बंगले ‘मन्नत’ (Mannat) को अस्थायी रूप से छोड़ने जा रहे हैं। वह अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ कुछ समय के लिए पाली हिल, मुंबई में स्थित एक शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख का यह शिफ्टिंग प्लान मन्नत के बड़े रेनोवेशन प्रोजेक्ट के कारण किया जा रहा है, जिसे पूरा होने में लगभग दो साल लग सकते हैं।


कहां शिफ्ट हो रहे हैं शाहरुख खान?

शाहरुख खान ने खार के पॉश इलाके पाली हिल में दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। ये अपार्टमेंट मशहूर फिल्म निर्माता वाशु भगनानी और उनके परिवार से लीज पर लिए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख के नए अस्थायी घर से मन्नत की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है, जिसे कार से तय करने में 10 से 20 मिनट का समय लगेगा।


कितना है किराया और सिक्योरिटी डिपॉजिट?

संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, शाहरुख खान ने इन दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट को 36 महीने (तीन साल) की लीज पर लिया है। पहले डुप्लेक्स का मासिक किराया 11.54 लाख रुपये है, जिसके लिए 2.97 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा किया गया है। दूसरे डुप्लेक्स का मासिक किराया 12.61 लाख रुपये प्रति माह है और इसकी सिक्योरिटी 36 लाख रुपये दी गई है।


शाहरुख के नए घर की खासियत

स्थान: पूजा कासा बिल्डिंग, पाली हिल, खार

फ्लोर: पहली, दूसरी, सातवीं और आठवीं मंजिल

इमारत की कुल ऊंचाई: 15 मंजिल + एक सर्विस फ्लोर

दूरी: मन्नत से लगभग 3 किलोमीटर


कौन होंगे शाहरुख खान के पड़ोसी?

पाली हिल मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक है और यहां कई बॉलीवुड सितारों, बिजनेसमैन और क्रिकेटर्स के घर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस क्षेत्र में लक्जरी अपार्टमेंट की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट से भी अधिक हो सकती हैं।


क्यों हो रहा है मन्नत का रेनोवेशन?

शाहरुख खान के बंगले मन्नत की गिनती बॉलीवुड के सबसे शानदार घरों में होती है। इसे समय-समय पर अपग्रेड और रेनोवेट किया जाता रहा है। इस बार, रेनोवेशन का स्केल काफी बड़ा है, जिस वजह से शाहरुख और उनका परिवार अस्थायी रूप से नए घर में शिफ्ट हो रहा है। फैंस इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि शाहरुख खान के इस नए ठिकाने की झलक सोशल मीडिया पर कब सामने आएगी। वहीं, मन्नत के अपग्रेड होने के बाद यह और भी भव्य और शानदार बनने वाला है।