ब्रेकिंग न्यूज़

Piyush Pandey: ‘अबकी बार मोदी सरकार’ स्लोगन देने वाले एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, 70 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा Piyush Pandey: ‘अबकी बार मोदी सरकार’ स्लोगन देने वाले एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, 70 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा Bihar Assembly Election 2025 : मुकेश सहनी के नेता पर दर्ज हुआ FIR, पार्टी ने इस विधानसभा सीट से दिया था टिकट ; जानिए क्या है पूरा मामला BIHAR ELECTION : RJD के खेसारी पर BJP के रवि किशन भड़के, कहा - सनातन विरोधियों पर चलेगा वाण, इन बातों पर दिया जोड़ Bihar Assembly Elections 2025 : बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी और RJD कैंडिडेट शिवानी शुक्ला को धमकी देने वाला शख्स हुआ अरेस्ट ! इस जगह सेआए थे कॉल Bihar Assembly Election 2025 : आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर राजनीतिक प्रचार करना मास्टर साहब को पड़ा महंगा, शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई Bihar News: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, गांव में पसरा मातम Bihar Assembly Elections : बिहार में जातीय जनगणना नहीं बल्कि इस समीकरण को ध्यान में रख हुआ कैंडिडेट चयन ; जानिए क्या है पूरी बात Bihar News: अजब पुलिस की गजब कहानी! महिला का पर्स काटकर भागे बदमाश, पुलिस ने गुमशुदगी का मामला किया दर्ज Bihar Election 2025 : द‍िल्‍ली से PM मोदी ने सेट क‍िया 'बिहार चुनाव का टोन',कर्पूरी ग्राम से रैलियों का शंखनाद, इन चीजों पर रहेगा जोर

Bihar Politics : हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बनाएंगे तेजस्वी यादव, एक दिन में 5 विधानसभा सीटों पर भरेंगे चुनावी हुंकार; जानिए क्या है रणनीति

Bihar Politics : महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव शुक्रवार से अपने तूफानी चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। पहले दिन वे पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली में पांच रैलियां करेंगे, जहां वे महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में व

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 Oct 2025 07:56:42 AM IST

Bihar Politics : हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बनाएंगे तेजस्वी यादव, एक दिन में 5 विधानसभा सीटों पर भरेंगे चुनावी हुंकार; जानिए क्या है रणनीति

- फ़ोटो

Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार (24 अक्टूबर) से अपने तूफानी प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी की शुक्रवार को पहले दिन पांच चुनावी रैलियां होंगी। वे अपने प्रचार अभियान की शुरुआत सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से करेंगे। इसके बाद दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली जिलों में उनकी चुनावी सभाएं तय की गई हैं।


पार्टी सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव आने वाले दिनों में एक दिन में 15 से ज्यादा चुनावी सभाएं करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी उन्होंने करीब 250 से अधिक जनसभाएं की थीं, और अब विधानसभा चुनाव में वे उसी ऊर्जा और रणनीति के साथ मैदान में उतरने जा रहे हैं।


पहले दिन पांच जिलों में रैलियां

शुक्रवार को तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर से प्रचार यात्रा की शुरुआत करेंगे। उनकी पहली रैली सिमरी बख्तियारपुर के सलखुआ प्रखंड में होगी। इसके बाद वे दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र में रैयाम चीनी मिल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। तीसरी सभा मुजफ्फरपुर जिले की पारू विधानसभा के आनंदपुर गंगोलिया में होगी।


इसके बाद तेजस्वी यादव समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के महंत नारायण दास उच्च विद्यालय, रायपुर में चौथी सभा को संबोधित करेंगे। दिन की आखिरी सभा वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में होगी जो उनका खुद का चुनाव क्षेत्र भी है। यहां वे बिदुपुर प्रखंड के बिदुपुर बाजार, चकौसन और चकसिकंदर में कई चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे और स्थानीय जनता से संवाद करेंगे। इसके बाद वे पटना लौटेंगे।


तेजस्वी यादव इन चारों जिलों में आरजेडी और महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे। पार्टी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि इन सभाओं में तेजस्वी के साथ वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे और संयुक्त रूप से जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इससे महागठबंधन की एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की जाएगी।


आरजेडी के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव रोजाना कम से कम 15 जनसभाएं करेंगे। कई दिनों में यह संख्या 18 तक भी पहुंच सकती है। तेजस्वी यादव को न केवल अपनी पार्टी में बल्कि महागठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के बीच भी सबसे लोकप्रिय चेहरा माना जाता है। यही कारण है कि लगभग हर प्रत्याशी अपने क्षेत्र में तेजस्वी की कम से कम एक सभा कराने की मांग कर रहा है।


पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में भी तेजस्वी यादव ने अपनी 263 चुनावी सभाओं के जरिए विपक्षी कैंप में नई ऊर्जा भर दी थी। कई मौकों पर उन्होंने एक दिन में 16 से 18 सभाएं की थीं। अब जब वे मुख्यमंत्री पद के आधिकारिक उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं, तो उनकी लोकप्रियता और जिम्मेदारी दोनों और बढ़ गई हैं।


पार्टी के “वॉर रूम” में लगातार महागठबंधन के उम्मीदवारों की मीटिंग्स हो रही हैं। हर उम्मीदवार अपनी रैली में तेजस्वी की उपस्थिति सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि छठ महापर्व के बाद तेजस्वी का प्रचार अभियान और भी तेज होगा।


महागठबंधन इस बार पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतर रहा है। आरजेडी, कांग्रेस, वामदलों और वीआईपी जैसी पार्टियों के समन्वय के साथ तेजस्वी यादव का प्रचार अभियान इस चुनाव में एकता और परिवर्तन का संदेश देने वाला होगा। तेजस्वी के करीबी नेताओं का कहना है कि उनका अभियान इस बार केवल रैलियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि युवाओं, किसानों और रोजगार जैसे मुद्दों पर आधारित एक सीधा संवाद अभियान भी चलाया जाएगा।


तेजस्वी यादव का फोकस इस बार भी “न्याय, रोजगार और विकास” पर रहेगा। उनकी टीम का दावा है कि इस बार तेजस्वी का अभियान बिहार के हर कोने तक पहुंचेगा और युवा वोटरों को जोड़ने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। पहले ही दिन पांच जिलों में रैलियों से शुरू होने वाला यह अभियान, आगे चलकर तेजस्वी की मुख्यमंत्री की दावेदारी को और मजबूत करने वाला साबित हो सकता है।