Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं, पटना पहुंचते ही एक्टर ने किया खुलासा

Bihar Election 2025: भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने पर फिलहाल संशय की स्थिति है। खुद खेसारी लाल ने पटना पहुंचते ही चंदा यादव के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 15 Oct 2025 11:56:57 AM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव ने अपनी पत्नी चंदा यादव के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। खेसारी ने कहा कि उनकी पत्नी चंदा यादव चुनाव लड़ने के लिए अभी तैयार नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जैसे ही उनकी पत्नी चुनाव लड़ने के लिए सहमति देंगी, वे इस विषय पर विचार करेंगे।


पटना पहुंचे खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं आज भी अपनी पत्नी से बात करने जा रहा हूं क्योंकि उनकी बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है। यदि मैं उनकी बात नहीं सुनूंगा, तो मैं रावण बन जाऊंगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर पत्नी राजी हो जाती हैं, तो अगले दो दिनों में उनका नामांकन निश्चित होगा।


खेसारी लाल ने यह भी कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर तेजस्वी यादव का चुनाव प्रचार करेंगे। इसके अलावा, भोजपुरी गायक पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे विवाद पर बोलते हुए खेसारी ने कहा कि उनकी सुरक्षा यही है कि जल्द से जल्द दोनों आपसी मतभेद भुलाकर अपने घर को फिर से बसाएं।


बता दें कि खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव के छपरा से चुनाव लड़ने की चर्चा है। खुद खेसारी लाल ने चंदा यादव के आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने का एलान किया था लेकिन खेसारी के ताजा बयान से चंदा यादव के चुनाव लड़ने पर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना