ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया Bihar Election 2025 : अब QR कोड से मिलेगी बूथ की पूरी जानकारी, चुनाव आयोग की नई सुविधा से वोटर्स को मिलेगी राहत महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे

छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया

छठ महापर्व पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने छठी मैया से बिहार की खुशहाली और विकास की कामना की। उन्होंने कहा कि छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 Oct 2025 09:11:47 AM IST

छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया

- फ़ोटो

Chhath Puja : छठ महापर्व पर मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चिराग पासवान ने अपनी श्रद्धा और कामनाओं को सार्वजनिक रूप से व्यक्त किया। भोजपुरी संस्कृति व बिहार-पूर्वांचल का यह प्रमुख पर्व इस वर्ष भी भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया गया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विशेष रूप से बात की और उन्होंने बताया कि सूर्य भगवान का अर्घ्य देने के बाद उन्होंने छठी मैया से क्या माँगा है और किस प्रकार उन्होंने त्योहार को एक राजनीतिक-सामाजिक संदेश के साथ जोड़ा है। 


छठ पूजा चार दिन तक चलने वाला त्योहार है, जो मुख्य रूप से सूर्य और छठी मैया को समर्पित है। त्योहार की मुख्य परंपरा में पहला दिन नहाय-खाय, फिर काया जागरण, तीसरे दिन अस्तमंगल व चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देना शामिल है। इस वर्ष मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन हुआ। विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु अरग्य की प्रक्रिया में शामिल हुए, पानी में घुटने तक उतरकर, सरस्वती व सूर्य की उपासना करते हुए। बिहार के कई हिस्सों में घाटों पर भारी भीड़ देखने को मिली थी। 


मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि “छठी मैया ने बिना माँगे इतना कुछ दिया है” — इस वाक्य में उन्होंने देवी की कृपा व परम्परागत आस्था की ओर संकेत किया। उन्होंने आगे कहा कि उनकी कामना है कि विकसित बिहार की कल्पना साकार हो, उस विकसित परिवार एवं उस विकसित बिहार में हर परिवार में खुशियाँ और समृद्धि आएं। यही उनकी छठी मैया से जीवन-चरित्र के अनुरूप माँग रही है। 


छठ पूजा इस बार सिर्फ धार्मिक धरोहर नहीं रहा — बिहार में चल रहे चुनावी माहौल ने इसे राजनीतिक प्रतीक में भी बदल दिया। चिराग पासवान ने इसे “लोकतंत्र का महापर्व” जैसा बताया। उन्होंने कहा “आज जब हम लोग छठ का उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस पर्व को पूर्ण किया … एक महापर्व समाप्ति की ओर है तो दूसरी ओर लोकतंत्र का दूसरा महापर्व वो अपनी चरम सीमा पर अपने पूर्ण रूप में आएगा।” इस तरह उन्होंने पर्व को सामाजिक-राजनीतिक सन्दर्भों से जोड़ते हुए उम्मीद जताई कि चुनाव परिणाम “बिहार और बिहारवासियों के लिए सुखद” होंगे। 


चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि उन्होंने छठी मैया से विशेष रूप से प्रत्येक परिवार में समृद्धि व खुशहाली की कामना की है। उनके शब्दों में “छठी मैया का ये आशीर्वाद बिहार और देश के हर व्यक्ति और परिवार को मिले।” यह माँग सिर्फ व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक-विकास-प्रधान है.उन्होंने यह उम्मीद जताई कि बिहार की जनता, विशेषकर युवा-वर्ग, “विकसित बिहार” की ओर आगे बढ़ सके।